28 Mar 2024, 14:29:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ये हैं देश की सबसे सस्ती 3 Bikes, कीमत सिर्फ...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 18 2020 10:02AM | Updated Date: Feb 18 2020 10:02AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियां भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी एक से बढ़कर एक किफायती बाइक्स की पेशकश करती हैं। यहां हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद कुछ तीन किफायती Bikes के बारे में बता रहे हैं जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है। आइए जानते हैं Hero HF Deluxe, TVS Sport और Bajaj CT 100 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कुछ ऐसे हैं।

Hero HF Deluxe- पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hero HF Deluxe में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 8 हजार Rpm पर 6.15 kW की पावर और 5 हजार Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सस्पेंशन के मामले में Hero HF Deluxe के में फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन और रियर में 2 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर के साथ स्विंग आर्म सस्पेंशन है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Hero HF Deluxe के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Hero HF Deluxe की शुरुआती कीमत 38,900 रुपये है।

TVS Sport- पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में TVS Sport में 99.7cc का इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 5.5KW की पावर और 7500 Rpm पर 7.5 PS का टॉर्क जनरेट करता है। सस्पेंशन के मामले में TVS Sport के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में 5-स्टेज एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में TVS Sport के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो TVS Sport की शुरुआती कीमत 40,907 रुपये है।

Bajaj CT 100- पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Bajaj CT 100 में 99.27cc का इंजन है जो कि 8.2 PS की पावर और 8.05 NM का टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Bajaj CT 100 के फ्रंट में 110 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो Bajaj CT100 में फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक 125mm ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है और रियर में 100 mm ट्रैवल व्हील ट्रैवल एनएनएस सस्पेंशन दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Bajaj CT 100 की शुरुआती कीमत 33,293 रुपये है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »