24 Apr 2024, 16:10:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Maruti ने लॉन्‍च किया Ertiga का Bs6 CNG मॉडल, कीमत मात्र....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 11 2020 1:08AM | Updated Date: Feb 11 2020 1:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी Maruti सुजुकी इंडिया लि. ने 2019 में अर्टिगा एमपीवी के वीएक्सआई वेरिएंट का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अर्टिगा सीएनजी के Bs6 वर्जन को पेश किया है जिसकी कीमत 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। पहले की तरह इस बार भी सीएनजी किट का ऑप्शन इसके वीएक्सआई वेरिएंट में ही मिलेगा। Bs6 सीएनजी किट के साथ पहले की तरह इसमें 1.5 लीटर के15 इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
 
Bs6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड होने के बावजूद भी अर्टिगा सीएनजी के आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में यह इसकी मोटर अब भी 92 पीएस की पावर और 122 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हालांकि, इस अपग्रेडेशन का असर इस एमपीवी के माइलेज फिगर पर जरूर पड़ा है जो कि 26.20 किमी किलोग्राम से 26.08 किमी किलोग्राम हो गया है। Maruti अर्टिगा Bs6 सीएनजी में दिए गए फीचर्स की बात करें तो पहले की तरह इसमें अब भी मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले मोनोक्रोमैटिक टीएफटी, कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग पर लगे ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल बटन वाला ऑडियो सिस्टम मिलेंगे।
 
सेफ्टी के लिहाज़ से इस एमपीवी के सीएनजी वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस एवं ईबीडी , आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ड रिमाइंडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। Maruti जल्द ही 5 सीटर कार एस-प्रेसो का सीएनजी वर्जन लॉन्च करेगी। Bs6 नॉर्म्स लागू होने के बाद Maruti डीज़ल इंजन वाली कारें नहीं बनाएगी। ऐसे में कंपनी काफी तेज़ी से अपनी सभी कारों के पेट्रोल और सीएनजी वर्जन को Bs6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड कर रही है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »