20 Apr 2024, 09:16:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

महिंद्रा की ये धांसू इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में चलेगी 520Km

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 8 2020 10:49AM | Updated Date: Feb 8 2020 10:50AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। इदेश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने 5 फरवरी से ग्रेटर नोएडा में शुरू हुए रहे ऑटो एक्सपो 2020 में गाड़ियों की बड़ी रेंज पेश की है। कंपनी ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार e-KUV100 के लॉन्च से लेकर इलेक्ट्रिक एसयूवी e-XUV300 और कई कॉन्सेप्ट गाड़ियां तक पेश की हैं. लेकिन इस सब के बीच महिंद्रा की जिस कार ने एक्सपो में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, वो है महिंद्रा फनस्टर. ये एक कनवर्टिबल रोड्स्टर इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार है  इसे आप एक स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार भी कह सकते हैं। एक स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार होने के चलते Funster को तेज रफ्तार गाड़ी कहना गलत नहीं होगा।
 
कार एक्सलरेशन देते ही गजब की पावर महसूस कराती है इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स और AWD (ऑल व्हील ड्राइव) सिस्टम दिया गया है। फंस्टर ताकत के मामले में भी बेमिसाल है और 313 हॉर्स पावर तक की ताकत दे सकती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रतिघंटा है। ये तेज रफ्तार कार सिर्फ पांच सेकेंड्स में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। स्पीड के साथ-साथ फंस्टर लंबी दूरी तय करने में भी सक्षम है। एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार 520 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है इसके फ्रंट लुक काफी शार्प है।
 
कार में फ्लोटिंग टेल लैंप्स, स्पोर्ट्स शू इंस्पायर्ड व्हील आर्क्स और स्पोर्टी इंटिरियर दिया गया है। इस कार को दूसरी गाड़ियों से जो एक चीज अलग बनाती है, वो है इसके ऊपर को खुलने दरवाजे. जो देखने में बेहद आकर्षक लगते हैं। इसमें चार लोगों के बैठने की जगह दी गई है। कार के इंटिरियर में एक बड़ी इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर नजर आ रहा है। साथ ही इसका स्टियरिंग भी एक स्पोर्ट्स कार जैसा ही है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »