29 Mar 2024, 11:09:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

स्मार्ट इलेक्ट्रिक मालवाहक 3 व्हीलर लॉन्‍च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 7 2020 11:16AM | Updated Date: Feb 7 2020 11:17AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ओमेगा सीकी प्राइवेट लिमिटेड ने देश के पहले स्मार्ट इलेक्ट्रिक मालवाहक 3-व्हीलर - सिंघा और सिंघा मैक्स लाँच की है जिनकी माल वहन क्षमता 500 किलोग्राम है। सिंघा और सिंघा मैक्स की कीमत क्रमश: 3.5 लाख रुपये और 3.6 लाख रुपये है। कंपनी ने गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा कि ये दोनों वाहन ऑटो एक्सपों 2020 में लाँच किये गये हैं।
 
सिंघा और सिंघा मैक्स के केबिन और कार्गो बॉक्स नए डिजाइन के है। वाहन को आरामदेह बनाया गया है ताकि ड्राइवर को अधिक आराम हो और कम थकान हो। अर्गोनोमिक कार सीट डिजाइन के साथ सुरक्षा और थकान कम कर कार्य क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया गया है। भारतीय सड़क और परिचालन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सिमुलेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया है। इमर्शन रियलीटी टूल्स की मदद से ड्राइविंग और वाहन के रखरखाव का बेहतर अनुभव मिलेगा।
 
बॉडी और चेसिस को कैथोडिक इलेक्ट्रो-डिपोजिशन विधि से पेंट कर इन्हें लंबी अवधि तक टिकाऊ बनाया गया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक देब मुखर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया के साथ ओमेगा सीकी ने अपने उत्पादों  का 99 प्रतिशत विकास और उत्पादन भारत में किया है। उन्होंने कहा कि यह वाहन शहरी क्षेत्रों में ई कॉमर्स कंपनियों के डिलिवरी के उद्देश्य से डिजाइन किये गये हैं क्योंकि अभी देश में इस तरह के एक लाख वाहनों की मांग आने वाली है।
 
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद स्थित संयंत्र की क्षमता 12 हजार वार्षिक वाहन उत्पादन की है और मांग बढ़ने पर क्षमता विस्तार की तैयारी है। उन्होंने कहा कि इन वाहनों की परिचालन लागत 50 पैसे प्रति किलोमीटर है।  ये वाहन पूर्ण चार्ज होने पर 100 किलोमीटर चलेंगे। इसमें ली आयन 48 वी बैटरी है। कंपनी बैटरी बदले जाने की योजना पर विचार कर रही है और यदि बैटरी निर्माता कंपनी के साथ इस संबंध में वार्ता सफल रहती है तो शीघ्र ही इसकी घोषणा की जायेगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »