25 Apr 2024, 11:16:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मारूति ने लॉन्च किया Vitara Brezza का नया पेट्रोल अवतार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 7 2020 9:47AM | Updated Date: Feb 7 2020 10:05AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मारूति सुजुकी ने अपने सबसे पॉपुलर एसयूवी Vitara Brezza का पेट्रोल मॉडल लॉन्च कर दिया। शनिवार से आम लोगों के लिए खुलने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में आप इस नई गाड़ी को देख पाएंगे। इस एसयूवी को ब्रेजा का फेसलिफ्ट भी कहा जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित हो रहे ऑटो एक्सपो में Maruti Suzuki Vitara Brezza नए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में पेश की गई। मारुति सुजुकी की वितारा ब्रेजा भारत में अच्छी बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। ये 2 रंगों में मिलेगी, नीले और लाल। इस कार में क्रोमेटिक रूफ ऑप्शन भी है।
 
कंपनी प्रवक्ता के मुताबिक इस बार मारूति ब्रेजा का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में मिलेगा। पेट्रोल वर्जन होने की वजह से इसके स्पीड में आपको जबरदस्त टॉर्क मिलेगा। नई कार की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 2500 mm और बूटस्पेस 328 लीटर है। 
 
इसके अलावा पहले की तरह ही इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर है। सस्पेंशन के मामले में Maruti Suzuki Vitara Brezza के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ टोर्शियन बीम स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। खबरों के मुताबिक ब्रेजा के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। भारत में इस कार की टक्कर Tata नेक्सन, Hyundai वेन्यू, महिंद्रा की XUV 300 और Ford इकोस्पोर्ट से होगी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »