20 Apr 2024, 03:50:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Hyundai ने पेश की अपनी Hyundai i30, जल्‍द हो सकती है लॉन्‍च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 7 2020 1:20AM | Updated Date: Feb 7 2020 1:20AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

Hyundai कंपनी ने अपनी Hyundai I30 एन Hyundai अपनी Hyundai I30 को जल्‍द ही भारत में लॉन्‍च करेगी। Hyundai I30फास्टबैक को एक्सपो 2020 के प्रदर्शित में किया है।  एन फास्टबैक की बात करें यह एन डिवीजन की दूसरी मॉडल है, इससे पहले I30 एन को इस ब्रांड के तहत तैयार किचुका है। कंपनी इस ब्रांड के तहत परफॉर्मेंस या जा मॉडल का निर्माण करती है। Hyundai I30 एन फास्टबैक में कंपनी ने 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया है जो स्टैंडर्ड पैकेज में 250 बीएचपी तथा परफॉर्मेंस पैकेज में 275 बीएचपी का पॉवर व 353 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है।

इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है तथा इसके पॉवर को सामने के पहियों में भेजा जाता है। इसमें 5 ड्राइविंग मोड ईको, नार्मल, स्पोर्ट, स्पोर्ट एन व एन कस्टम दिया गया है। स्टैंडर्ड I30 के मुकाबले इसके एन वर्जन में बेहतर सस्पेन्स, ब्रेक व टायर दिए गए है, जो इसके परफॉर्मेंस को बेहतर करने का काम करते है।

यह बाहर से जितना आकर्षक लगता है उतना अंदर से ही स्पोर्टी है। इसके केबिन को ब्लैक रंग में रखा गया है तथा जगह जगह पर रेड रंग दिया गया है, जिस वजह से यह और भी स्पोर्टी लगता है। कंपनी इसे निर्यात करके भारत में लाने वाली है। Hyundai I30 एन फास्टबैक को अगर भारत में लॉन्च किया गया तो बाजार में इसे सीधे तौर पर टक्कर देने के लिए कोई मॉडल उपलब्ध नहीं है, हालांकि यह कंपनी की भारतीय बाजार में एन मॉडलों की शुरुआत कर सकती है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »