29 Mar 2024, 03:14:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Auto Expo 2020 : Suzuki Swift Hybrid हुई पेश, इसमें है ये खास टेक्नोलॉजी...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 5 2020 11:41AM | Updated Date: Feb 5 2020 11:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ऑटो डेस्क। Auto Expo 2020 में जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki के पैवेलियन स्विफ्ट में सुजुकी की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी शोकेस कर दी गई है। Swift हाइब्रिड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी में सुजुकी की एक्सपरटाइज को शोकेस करता है, जो किसी भी एक्सट्रा इंफ्रास्ट्रक्चर और इको-सिस्टम की स्थापना की जरूरत के बिना एमिशन में काफी कमी ला सकता है और फ्यूल एफिशिएंसी में ग्रोथ कर सकता है। एफिशिएंसी में हाई और एमिशन में लो, प्योर इलेक्ट्रिक ड्राइव की कैपेबिलिटी के साथ, यह स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम बेहतर ड्राइविंग प्रदर्शन और एक्सीलेरेशन प्रदान करता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड कैसी है और इसकी पावर और डाइमेंशन कैसे हैं।
 
Suzuki Swift Strong Hybrid वर्तमान में जापान के बाजार में उपलब्ध है। Maruti Suzuki ने समान आर्किटेक्चर पर बेस्ड स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्निक वाले व्हीकल्स को पेश करने का इरादा किया है जो एमिशन को कम करेगा और फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाएगा। मिशन ग्रीन मिलियन के विजन के अनुसार, कंपनी का प्रयास सस्ती हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की पेशकश करना है और धीरे-धीरे कंज्यूमर्स को इलेक्ट्रिफाइड बिजलीघर की ओर बढ़ना है। हम अपने मुख्य रूप में 'मेक इन इंडिया' के साथ भारतीय कंज्यूमर्स के लिए सस्ती कीमत पर एडवांस पावरट्रेन टेक्निक लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
डाइमेंशन
 
डाइमेंशन की बात की जाए तो जापान के मार्केट में मौजूद Swift Hybrid की लंबाई 3840 mm, चौड़ाई 1695 mm, ऊंचाई 1500 mm और व्हीलबेस 2450 mm है।
इंजन और पावर
 
इंजन और पावर की बात की जाए तो Swift Hybrid में 1.2 लीटर का K12C ड्यूल-जेट स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 67 KW की पावर और 4400 Rpm पर 118 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं मोटर 3185–8000 Rpm पर 10 kW की पावर और 1000–3185 Rpm पर 30 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। माइलेज की बात की जाए तो यह कार 32 किमी प्रति लीटर (JC08 Mode – Japan Cycle) दे सकती है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »