28 Mar 2024, 20:41:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार Maruti Futuro-E होगी लॉन्‍च, सिर्फ 1 बार चार्ज पर दौड़गी 200KM

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 31 2020 1:47AM | Updated Date: Jan 31 2020 1:47AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी Maruti ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Futuro-E को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में इस रेस में Maruti Suzuki India (मारुति सुजुकी इंडिया) भी उतरने वाली है। हाल ही में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतारे हैं। टाटा मोटर्स की Tata Nexon EV, एमजी मोटर की MG ZS EV और पहले से मौजूद Tata Tigor EV, महिंद्रा की e-Verito, ह्यूंदै की Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार हाल ही में लॉन्च हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले ही Maruti Suzuki ने अपनी पहली Electric Car Futuro-e के कॉन्सेप्ट की जानकारी दी थी।
 
फरवरी में होने वाले Auto Expo (ऑटो एक्सपो) 2020 में Maruti Suzuki सबसे सस्ती Electric car (इलेक्ट्रिक कार) पेश कर सकती है। आइए जानें Maruti Suzuki ने अपनी पहली Electric Car Futuro-e में क्या कुछ नया दे सकती है। मारुति सुजुकी फुतुरो-इ के फीचर्स Maruti Suzuki Futuro-E features के कॉन्सेप्ट और डिजाइन को भारत में तैयार किया गया है। कंपनी के मुताबिक Futuro-e का लुक युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और दिखने में यह काफी बोल्ड है।
 
यह इलेक्ट्रिक कार (Electric car) वैगन आर के हैचबैक पर आधारित हो सकती है। कंपनी इस कार का Proडक्शन वर्जन पेश करेगी। यानी इसके लॉन्च वर्जन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा। इस में बैटरी रैंज Futuro-E में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा। इस कार को रेगुलर 15A सॉकेट के साथ DC फास्ट चार्जर से भी चार्ज किया जा सकेगा। बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद कार करीब 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी, जो शहर में घूमने-फिरने के लिए पर्याप्त है।
 
कुछ दिनों पहले मारुति ने Futuro-E नाम से ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया है । मारुति Futuro-E में कन्वेंशनल फ्रंट ग्रिल के साथ Proजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी टेललाइट्स भी मिलेंगी। वहीं इसमें अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं। इसका डाइमेंशन मौजूदा मॉडल जितना ही हो सकता है। इसकी लंबाई 3655 एमएम, चौड़ाई 1620 एमएम और ऊंचाई 2435 एमएम हो सकती है। इसका व्हीलबेस 2435 एमएम रखा जा सकता है।
 
मारुति सुजुकी अपनी इस इलेक्ट्रिक Futuro-E की एक्स-शोरूम कीमत 7 से 10 लाख रुपये के बीच रख सकती है। वहीं इससे मुकाबला करने वाली टाटा टिगोर ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 9.44 लाख रुपये से 9.75 लाख रुपये के बीच है। कंपनी Futuro-E की बिक्री शुरुआत में कुछ मेट्रो शहरों में अपनी नेक्सा डीलरशिप के जरिये कर सकती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »