20 Apr 2024, 07:00:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

दिसंबर तिमाही में बजाज ऑटो का मुनाफा 8% बढ़ा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 30 2020 3:43PM | Updated Date: Jan 30 2020 3:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। दिसंबर तिमाही में बजाज ऑटो का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 8 फीसदी बढ़कर 1322 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1221 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुताबिक दिसंबर तिमाही के दौरान एक्सपोर्ट अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 15% बढ़कर 1262 करोड़ रुपये रहा है।
 
अक्टूबर से दिसंबर के दौरान बजाज ऑटो की आय करीब 3 फीसदी बढ़कर 7640 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी को 7434 करोड़ रुपये की आय हुई थी। कंपनी के मुताबिक लागत में गिरावट और कीमतों में बढ़त से तिमाही के दौरान मार्जिन में सुधार देखने को मिला। सितंबर तिमाही के मुकाबले दिसंबर तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 16.9% से बढ़कर 18.4 फीसदी पर पहुंच गए हैं। नतीजों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले कंपनी के खर्चों में 1 फीसदी से भी कम की बढ़त दर्ज हुई है। जिसका असर मार्जिन पर दिखा है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »