29 Mar 2024, 17:00:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

दुकानदार ने अखबार में छपवाई 'दूल्हे' की मिसिंग तस्वीर! जानें आखिर क्या है असल सच्चाई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 30 2021 12:31PM | Updated Date: Dec 30 2021 12:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वॉशिंग। पाउडर ऐड से लेकर आज के क्रेडिट कार्ड के विज्ञापन तक सभी ने प्रभावित किया है। अब आप सोचिए कि आखिर इससे भी ज्यादा नेक्स्ट लेवल एडवरटीजमेंट या मार्केटिंग क्या हो सकती है? चलिए हम आपको एक नमूना दिखाते हैं, जो एक शेरवानी व एथनिक वियर कलेक्शन शॉप ने किया है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पॉपुलर शॉप ने इंटरनेट पर धमाल मचा देने वाला विज्ञापन दिया है। यह एक ऐसा विज्ञापन है, जो भी देखेंगा वह हमेशा अपने जेहन में याद रखेंगा।
 
अखबार में छपा ऐसा विज्ञापन, देखकर हैरान रह गए रीडर्स सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म फी्रिि३ पर यह सबसे पहले दिखाई दिया. अखबार के इस क्लिपिंग के साथ कैप्शन में लिखा, 'यह अगले स्तर का विज्ञापन है (नेक्स्ट लेवल एडवरटीजमेंट).' यह तस्वीर 26 दिसंबर 2021 को 'द टेलीग्राफ' अखबार में छपी थी, जो एक एडविटीमेंट था। पहले तो ऐसा लगा कि कोई दूल्हा मिसिंग है, क्योंकि ऐड में सबसे ऊपर बोल्ड लेटर में 'मिसिंग' लिखा हुआ था।
 
एडवरटीमेंट, कोलकाता के न्यू मार्केट में 'सुल्तान' नाम के एक शेरवानी स्टोर के लिए था. कथित तौर पर, यह ऐड अखबार में खेल के पन्ने पर 'मिसिंग' विज्ञापन के साथ आया, जिसमें 24 साल के मजनू के 'लापता' होने के डिटेल्स थे. विज्ञापन में लिखा था, 'कृपया घर आएं, सभी बहुत परेशान हैं. हमने आपकी दोनों मांगों को स्वीकार कर लिया है. 'लैला' आपकी दुल्हन होगी और शादी की शेरवानी 'सुल्तान - द किंग ऑफ शेरवानी' से खरीदी जाएगी. हालांकि, हम उनके 'न्यू मार्केट ब्रांच' पर जाएंगे क्योंकि यहां कार पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »