29 Mar 2024, 19:47:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

वायरल हो रही BJP की तीसरे चरण की Candidate List, इन नेताओं को मिला मौका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 20 2022 2:23PM | Updated Date: Jan 21 2022 7:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

BJP Candidate Listउत्तर प्रदेश। विधानसभा चुनाव से पहले सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करनी शुरू कर दी है. चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए लगभग सभी पार्टियों ने लिस्ट पेश कर दी है। वहीं अब बीजेपी में तीसरे और चौथे चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम पर भी सहमति बन चुकी है। बीजेपी प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व के बीच हुई कई दौर की बैठकों में कुछ नाम फाइनल किए गए हैं। अभी पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, इंटरनेट पर आगे के चरणों के लिए ज्यादातर नामों की लिस्ट वायरल हो रही है।वायरल हो रही लिस्ट के मुताबिक पार्टी ने हाल ही में वीआरएस लेने वाले आईपीएस अफसर असीम अरुण को कन्नौज से टिकट दिया है. वहीं, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव को उनकी सीट सिरसागंज से ही खड़ा किया है।

बीजेपी नेतृत्व की बैठकों में तीसरे चरण की 59 और चौथे चरण की 59 सीटों पर दावेदारों के नाम पर विचार-मंथन हुआ। जातीय-क्षेत्रीय समीकरण के अनुसार ही प्रत्याशियों के नाम तय किए गए. जानकारी मिल रही है कि पार्टी ने वर्तमान विधायकों के टिकट ज्यादा नहीं काटे हैं। वहीं, पहले और दूसरे फेज की लिस्ट की तरह ही इस बार भी पार्टी ने पिछड़ी जाति के प्रत्याशियों को जगह दी है। वहीं, अनुभवी नेताओं के साथ युवाओं को भी मौका मिला है। 

महाराजपुर से औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना
भोगांव से आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री 
किदवई नगर से पूर्व मंत्री महेश त्रिवेदी के नाम हैं 
झांसी सदर से रवि शर्मा 
वायरल हो रही यह लिस्ट
कन्नौज- असीम अरुण
छिबरामऊ- अर्चना पांडेय
तिर्वा- कैलाश राजपूत
गरौठा- जवाहर राजपूत
किशनी- प्रियरंजन दिवाकर
फर्रुखाबाद- मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी
कायमगंज- वीरेन्द्र कठेरिया
अमृतपुर- सुशील शाक्य
भोजपुर- नागेन्द्र सिंह राठौर
मैनपुरी- जयवीर सिंह
करहल- संजीव यादव
इटावा- सरिता भदौरिया
सीसामऊ- सलिल विश्नोई
फिरोजाबाद- मनीष असीजा
बिल्हौर- राहुल बच्चा सोनकर
जसराना- मानवेन्द्र सिंह लोधी
सिरसागंज- हरिओम यादव
भोगांव- रामनरेश अग्निहोत्री
महाराजपुर- सतीश महाना
बबीना- राजीव परीछा
घाटमपुर- उपेन्द्र पासवान
अकबरपुर रनिया- प्रतिभा शुक्ला
एटा- विपिन डेविड
किदवईनगर- महेश त्रिवेदी
हमीरपुर- बाबूराम निषाद
हाथरस- अंजुला सिंह माहौर
जलेसर- संजीव कुमार दिवाकर
झांसी सदर- रवि शर्मा
रानीपुर- प्रागीलाल अहिरवार
महरौनी- मनोहरलाल मन्नू
कल्यानपुर- नीलिमा कटियार
गोविंद नगर- सुरेंद्र मैथानी
बिठूर- अभिजीत सांगा
सिकंदरा- अजीत पालमऊ
भरथना- डा. सिद्धार्थशंकर दोहरे
अलीगंज- सत्यपाल सिंह राठौर
कासगंज- देवेन्द्र सिंह लोधी
रसूलाबाद- पूनम शंखवार
आर्यनगर- सुरेश अवस्थी
कालपी- सन्तराम सेंगर
महोबा- राकेश गोस्वामी
चरखारी- बृजभूषण राजपूत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव समिति ने फिलहाल जसवंत नगर समेत कई सीटों को रोका हुआ है। दरअसल, जसवंत नगर सीट से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव खड़े होते हैं। इस बार वह सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में अपर्णा यादव को लेकर बीजेपी कोई बड़ा दांव चलना चाहे तो चल सकती है। लेकिन, सूत्रों के हवाले से यह खबर भी मिली है। कि शायद बीजेपी अपर्णा यादव को चुनाव में न उतारे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »