16 May 2024, 01:38:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मुरादाबाद में हॉस्पिटल जा रहे बच्चे के कान से हियरिंग डिवाइस लूट ले गए बदमाश, 5 लाख रुपये थी कीमत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 1 2024 5:13PM | Updated Date: May 1 2024 5:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में रेलवे स्टेशन के पास मां के साथ ऑटो से जा रहे 6 वर्षीय बच्चे के कान से बाइक सवार बदमाश हियरिंग डिवाइस (कॉक्लियर इंप्लांट डिवाइस) लूट ले गए। लूटी गई डिवाइस की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई गई है। बच्चा अपनी मां के साथ टीएमयू हॉस्पिटल स्पीच थेरेपी कराने जा रहा था। फिलहाल, शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। 

दरअसल, कटघर थाना क्षेत्र के कमला विहार पीतलनगरी निवासी अधिवक्ता नकुल सिंह का छोटा बेटा राघव राजपूत जन्म से हियरिंग प्रॉब्लम का शिकार है। वह सुनने के साथ बोल भी नहीं पाता है। ऐसे में केंद्र सरकार की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग डिसेबिलिटीज की एडीआईपी योजना के तहत 2023 के अगस्त महीने में दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी की गई थी। जिसके बाद राघव अपनी मां के साथ अक्सर टीएमयू हॉस्पिटल स्पीच थेरेपी के लिए जाता रहता है। 

लेकिन बीते दिन मां कुसुमलता जब अपने बेटे राघव को ऑटो से लेकर टीएमयू हॉस्पिटल जा रही थीं, तभी रेलवे स्टेशन के पास बाइक सवार दो युवक आए और राघव के कान से डिवाइस निकाल लेकर भाग गए। इससे पहले राघव और उसकी मां कुछ समझ पाती बाइक सवार मौके से फरार हो गए। 

घटना के बाद मां कुसुमलता अपने बेटे को लेकर ऑटो से उतर गईं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। एसएचओ कोतवाली ने बताया प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, जिसपर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

बता दें कि कॉक्लियर इंप्लांट डिवाइस एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जिसके भीतरी और बाहरी दोनों भाग होते हैं। यह डिवाइस सुनने में मदद करती है। यह काफी महंगी होती है। फिलहाल, पुलिस इस डिवाइस को लूटने वालों की तलाश कर रही है। पुलिस ने जल्द लुटेरों को पकड़ने का दावा किया है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »