देवास। मध्य प्रदेश के देवास में जुए के एक अड्डे का खुलासा हुआ है। कोतवाली थाना क्षेत्र के आनंद नगर में कांग्रेस के पूर्व पार्षद के कार्यालय के पीछे जुए का अड्डा चल रहा था। जुए के अड्डे पर दबिश देने के लिए पुलिस मैजिक वाहन में बैठकर पहुंची थी ताकि किसी को भनक नहीं लगे। रात करीब 8 बजे पुलिस जब अड्डे पर पहुंची तो जुए की महफिल जमी हुई थी। मौके पर जुआ खेल रहे लोगों ने पुलिस से विवाद किया लेकिन पुलिस ने मौके से 24 जुआरियों को पकड़ा और थाने लेकर आई।
पुलिस ने जुआरियों के पास से मोबाइल, दो कार, कुछ बाइकें और करीब 40 हजार रुपए जब्त किए हैं। कोतवाली टीआई दीपक यादव ने बताया रविवार शाम मुखबिर से सूचना मिलने पर आनंद नगर में दबिश दी गई। यहां कांग्रेस के पूर्व पार्षद के ऑफिस के पीछे कमरे में कई जुआरी जुआ खेल रहे थे। मौके पर 24 आरोपियों को पकड़ा गया। इनके पास से मोबाइल और 40,270 रुपए जब्त किए गए हैं। कुछ बाइकें और दो कारें भी जब्त की गई हैं।
मामले में सादिक भचान मुख्य आरोपी है। पूर्व पार्षद आबिद खान को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपियों ने मौके पर पुलिस से विवाद भी किया इसलिए सभी पर 151 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने जुआ खेल रहे सादिक भचान, हफीज, आमीन खान, शरीफ, राधेश्याम पाटीदार, रईस मेहमुद, मंजुर शेख, जावेद खान, मजरह खान, मोहम्मद अली, असलम खान, जाकीर खान, जावेद नागौरी, जाहिद शेख, शाहिद खां समेत कई लोगों को पकड़ा है।