28 Mar 2024, 14:50:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

नाईट क्लब में चल रहा था ड्रग्स का काला धंधा, पुलिस ने 288 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 29 2023 3:03PM | Updated Date: Jan 29 2023 3:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के मशहूर नाईट क्लब कासा डेंजा (Casa Danza) पर शनिवार रात छापेमारी की गई। पुलिस, एक्साइज और हेल्थ डिपार्टमेंट की ज्वाइंट टीमों ने नाईट क्लब (Night Club) में छापेमारी की। इस दौरान वहां चल रही रेव पार्टी (Rave Party) में लगभग 300 लोग नशे का सेवन करते हुए पाए गए। पुलिस ने वहां से बड़ी मात्रा में चरस, हेरोइन, कोकीन, गांजा और MDMA सहित नशे की अन्य गोलियां बरामद की है। वही पुलिस ने मामले में 288 लोगों के खिलाफ नामजद FIR भी दर्ज की गई है।

गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि उद्योग विहार फेज़ 3 के कासा डेंजा नाईट क्लब में ड्रग्स परोसी जा रही है। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वहां रेड मारी। रेड के दौरान मौके से चरस, हेरोइन, कोकीन, गांजा और अन्य कई संदिग्ध नशीलें चीजें बरामद की गई। गुरुग्राम एसीपी के अनुसार, 288 ऐसे युवक-युवतियों के ब्लड सैंपल (Blood Sample) भी लिए गए जिन पर ड्रग्स के सेवन करने का शक था। इस रेड के दौरान पुलिस ने चरस 10.67 ग्राम, गांजा के सिगरेट, हेरोइन 6।30 ग्राम, कोकीन 6.30 ग्राम, MDMA 3.67 ग्राम और कुछ अन्य मादक टेबलेट्स बरामद की है। पुलिस ने बताया कि सूत्रों से मिली जानकारी के बाद कासा डेंजा नाईट क्लब (Casa Danza Night club) में ड्रग्स पार्टी की सूचना पर पिछले दो महीनों से पुलिस का खुफिया तंत्र यहां की गतिविधियों पर नजर रखें हुआ था। जिसके बाद खुफिया तंत्र कई बार पब बार मे पैसा ख़र्च कर अंदर भी गया और संदिग्ध गतिविधियों पर रिपोर्ट तैयार कर क्राइम ब्रांच को सौंपी। 

एसीपी क्राइम, एसीपी उद्योग विहार,एसीपी ईस्ट और 4 क्राइम ब्रांच की टीमों के नेतृत्व में रेड की गई और रेड के दौरान युवक-युवतियों की तलाशी ली गई। किसी के पास से कोई भी आपत्तिजनक ड्रग्स तो नहीं मिली, लेकिन जब पुलिस ने पूरे क्लब की छानबीन की तो क्लब के अंदर से ये सभी ड्रग्स (Drugs) बरामद की गई। जिसके आधार पर पुलिस ने सभी 288 लोगों के ब्लड सैंपल लिए और क्लब के 3 मालिकों और 3 मैनेजर्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वही आपको बता दें कि ये वही क्लब है जिसमें पिछले साल अगस्त के महीने में क्लब में आई युवती के साथ बाउंसर ने छेड़खानी की और जब उसका विऱोध किया गया तो क्लब के बाउंसरों ने युवती के दोस्त के साथ बुरी तरह मारपीट की थी। पुलिस अब ब्लड सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है जिससे साफ हो पाएगा कि क्लब में आए कितनें लोगों ने ड्रग्स ली थी। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »