26 Apr 2024, 10:11:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मायावती ने जारी की 51 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट: BSP का नया नारा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 22 2022 2:50PM | Updated Date: Jan 22 2022 2:50PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आज (शनिवार को) यूपी विधान सभा चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इस मौके पर मायावती ने नया नारा दिया, 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है। बीएसपी को सत्ता में लाना है। मायावती ने कहा कि 2007 की तरह यूपी में फिर से बीएसपी (BSP) की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। बीएसपी ने बेहट से रईस मलिक, नकुड़ से साहिल खान, सहारनपुर शहर से मनीष अरोड़ा, सहारनपुर देहात से अजब सिंह, देवबंद से चौधरी राजेन्द्र सिंह, रामपुर मनिहारन से रविन्द्र कुमार मोल्हू, गंगोह से नोमान मसूद, नजीबाबाद से शाहनवाज आलम, नगीना से ब्रजराज सिंह और बढ़ापुर से मोहम्मद गाजी को टिकट दिया है। वहीं धामपुर से कमाल अहमद,

नेहटौर से प्रिया सिंह, बिजनौर से रूचिवीरा, चांदपुर से शकील हाशमी, नूरपुर से हाजी जियाउद्दीन, कांठ से आफाक अली खां, ठाकुरद्वारा से मुजाहिद अली, मुरादाबाद ग्रामीण से अकील चौधरी, मुरादाबाद शहर से इरशाद हुसैन सैफी और कुंदरकी से हाजी चांदबाबू मलिक को बीएसपी का टिकट मिला है। इसके अलावा बिलारी से अनिल कुमार चौधरी, चंदौसी से रणविजय सिंह, असमोली से रफातुल्ला, संभल से शकील अहमद कुरैशी, स्वार से शंकरलाल सैनी, चमरौआ से अब्दुल मुस्तफा हुसैन, बिलासपुर से रामअवतार कश्यप और रामपुर से सदाकत हुसैन को बीएसपी उम्मीदवार बनाया गया है।

जान लें कि मिलक से सुरेंद्र सिंह सागर, धनौरा से हरपाल सिंह, नौगांव सादात से सादाब खां उर्फ टाटा, अमरोहा से मोहम्मद नावेद अयाज, हसनपुर से फिरेराम उर्फ फिरे सिंह गुर्जर, बिसौली से जयपाल सिंह, सहवासन से हाजी विट्टन मुर्सर, बिल्सी से ममता शाक्य, बदायूं से राजेश कुमार सिंह, शेखूपुर से मुस्लिम खां और दातागंज से रचित गुप्ता बीएसपी के उम्मीदवार होंगे। बता दें कि बहेड़ी से आसेराम गंगवार, मीरगंज से कुंवर भानू प्रताप सिंह गंगवार, भोजीपुरा से योगेश पटेल, बिथरी-चैनपुर से आशीष पटेल, बरेली कैंट से अनिल कुमार वाल्मीकी, आंवला से लक्ष्मण प्रसाद लोधी, कटरा से राजेश कश्यप, जलालाबाद से अनिरुद्ध सिंह यादव, तिलहर से नवाब फैजान अली खां, पुवांया से उदयवीर सिंह जाटव और शाहजहांपुर से सर्वेश चंद्र मिश्रा को बीएसपी का टिकट मिला है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »