04 May 2024, 04:41:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

भाजपा पार्षद के गैरेज में हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से लगीं आग, 50 लाख रु. की गाड़ियां जलकर खाक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 22 2024 6:29PM | Updated Date: Apr 22 2024 6:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ग्वालियर में सोमवार को हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी ने कोहराम मचा दिया। इस चिंगारी की वजह से ग्वालियर-भिंड मार्ग पर बरेठा में स्थित कारों के गोदाम को तबाह कर दिया। महज बीस मिनिट में इसमें रखीं छह कीमती कारें राख के ढेर में तब्दील हो गईं । यह गैरेज एक भाजपा पार्षद का बताया जा रहा है।

घटना महाराजपुरा थाना इलाके में स्थित बरेठा के नजदीक हुई। यहां मालनपुर नगर पालिका से भाजपा पार्षद का कारों का एक गैरेज है। दरअसल, लक्ष्मणगढ़ पर स्थित इस गैराज के एकदम पास से हाईटेंशन लाइन निकली हुई है। आज अचानक हवा चलने पर इसके तारों में से तेज़ आवाज करते हुए आग की चिंगारियां निकलने लगीं। जब तक लोग समझ पाते, तब तक इन चिंगारियों से निकली आग ने धीरे-धीरे पूरे गैरेज को अपनी चपेट में ले लिया। इन चिंगारियों ने पहले दो गाड़ियों को स्वाहा किया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल फायरब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक  फायरब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुंच पाती, तब तक दो और गाड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी नागेंद्र सिंह और महाराजपुर टीआई धर्मेंद्र यादव भी मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक 50 लाख से अधिक कीमत की छह गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी थी।

आग लगने से पहले आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। इस बीच कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए गैराज में रखी बाकी कारों को निकालकर उन्हें बचाने में जुट गए। फिर भी एसयूवी, सफारी, ऑल्टो, विस्टा, मारुति 800 और स्विफ्ट डिजायर जैसी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई। ये हादसा और बड़ा हो सकता था, अगर लोग वहां खड़ी कीमती कारों को बचाने में सफल नहीं हो पाते। दरअसल, इस आग में जलने से बचाई गई कारों की संख्या भी आधा दर्जन से ज्यादा है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »