04 May 2024, 14:02:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

SC का फैसला और 6 घंटे में SBI निवेशकों के साफ हुए 13,075 करोड़

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 11 2024 5:20PM | Updated Date: Mar 11 2024 5:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सुप्रीम कोर्ट ने आज भरतीय स्टेट बैंक (SBI) को इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में कोई राहत नहीं दी। उल्टा फटकार लगाते हुए उसे 12 मार्च की शाम तक ही इलेक्टोरल बॉन्ड की सारी जानकारी सार्वजनिक करने को कहा है। एक तरफ जब देश की सबसे बड़ी अदालत देश के सबसे बड़े बैंक की इस तरह क्लास लगा रही थी, वहीं दूसरी तरफ एसबीआई के निवेशकों का पैसा लगातार डूब रहा था। तभी तो 6 घंटे में उन्हें 13,075 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।

सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी को इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में सुनवाई करते हुए उसे असंवैधानिक घोषित किया था। इसके बाद एसबीआई को 6 मार्च तक इसका डेटा जारी करने का समय दिया था। एसबीआई ने अपनी असमर्थता जताते हुए 30 जून तक की मोहलत मांगी थी, जिसे 11 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसी दौरान शेयर मार्केट में 6 घंटे के कारोबार के दौरान उसका शेयर प्राइस गिर गया।

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के शेयर प्राइस में आज तगड़ी गिरावट देखी गई। इसकी शुरुआत 788.65 रुपए के प्राइस पर हुई , लेकिन ये टूटकर 770.70 रुपए तक पहुंच गया। कारोबार समाप्ति पर इसका शेयर प्राइस 773.50 रुपए पर बंद हुआ। इस तरह इसके मार्केट कैपिटलाइजेशन में एक दिन में 13,075 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

गुरुवार को जब आखिरी बार बाजार में ट्रेडिंग हुई थी, तब एसबीआई का मार्केट कैप 7,03,393.28 करोड़ रुपए था। सोमवार को मार्केट बंद होने तक 6,90,318.73 करोड़ रुपए पहुंच गया। इस तरह एसबीआई के निवेशकों के 13,075 करोड़ रुपए साफ हो गए।

देश के सबसे बड़े बैंक को सुप्रीम कोर्ट ने 2019 से अब तक जारी हुए सभी इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी रिलीज करने को कहा है। देश में सिर्फ एसबीआई को ही इलेक्टोरल बॉन्ड जारी करने की ताकत दी गई थी और उसने अब तक करीब 16,518 करोड़ रुपए मूल्य के इलेक्टोरल बॉन्ड जारी किए हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »