28 Mar 2024, 18:08:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

डाटा एंट्री ऑपरेटर, रेडियोग्राफर समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी, यहां करें अप्लाई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 31 2023 5:20PM | Updated Date: Mar 31 2023 5:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बताया जाता है कि ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (BECIL) की तरफ से वैकेंसी निकाली गई है। BECIL की तरफ से डीईओ, रेडियोग्राफर समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। योग्य और इच्छुक युवा BECIL की ऑफिशियल वेबसाइट becil।com पर जाकर इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकता है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल मिलाकर 155 पदों पर युवाओं की नियुक्ति की जाएगी। इस पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल है। ऐसे में युवाओं को बताया जाता है कि वे आखिरी तारीख से पहले इन नौकरियों के लिए आवेदन करें। भर्ती से जुड़ी एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया, सेलेक्शन प्रोसेस समेत अन्य जानकारियां खबर में आगे दी गई है। :

किन पदों पर होगी नियुक्ति?

डाटा एंट्री ऑपरेटर: 50 पोस्ट

पेशेंट केयर मैनेजर (PCM): 10 पोस्ट

पेशेंट केयर कोऑर्डिनेटर: 25 पोस्ट

रेडियोग्राफर: 50 पोस्ट

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट: 20 पोस्ट

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया?

उम्मीदवारों को बताया जाता है कि वे एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, आयु सीमा संबंधित जानकारियों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती से जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी। Official Notification of BECIL Recruitment 2023

कैसे होगा सेलेक्शन?

युवाओं का सेलेक्शन तीन चरण में किया जाएगा। इसमें स्किल टेस्ट, इंटरव्यू और इंटरेक्शन शामिल हैं। युवाओं को बताया जाता है कि वे इन तीन स्टेज से होकर फाइनल स्टेज में सेलेक्ट किए जाएंगे। भर्ती संबंधित जानकारी ईमेल और टेलिफोन के जरिए दी जाएगी। :

केंद्र सरकार में 9 लाख से ज्यादा पद खाली, सबसे ज्यादा रेलवे और डिफेंस में, कब होंगी इन पदों पर भर्तियां?

कितनी है एप्लिकेशन फीस?

जनरल: 885 रुपये (हर एक्सट्रा पोस्ट के लिए 590 रुपये अतिरिक्त)

ओबीसी: 885 रुपये (हर एक्सट्रा पोस्ट के लिए 590 रुपये अतिरिक्त)

एससी/एसटी: 531 रुपये (हर एक्सट्रा पोस्ट के लिए 354 रुपये अतिरिक्त)

एक्स सर्विसमैन: 885 रुपये (हर एक्सट्रा पोस्ट के लिए 590 रुपये अतिरिक्त)

महिला उम्मीदवार: 885 रुपये (हर एक्सट्रा पोस्ट के लिए 590 रुपये अतिरिक्त)

ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग: 531 रुपये (हर एक्सट्रा पोस्ट के लिए 354 रुपये अतिरिक्त)

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »