इंदौर। बड़ागणपति से आज शाम बड़ी चुनरी यात्रा निकलने वाली है। शाम पांच बजे सैकड़ों महिलाएं महालक्ष्मी की चुनरी उठाकर चलेंगी। शिवसेना की जिला प्रमुख बबीता चौहान इसकी आयोजक हैं। वे पिछले चार सालों से महिलाओं की बड़ी टीम के साथ यात्रा निकाल रही है। शिवसेना को इंदौर में पहचान दिलाने वाली बबीता चौहान के साथ शिवसेना के पूरे प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
शिवसेना जिला प्रमुख बबीता चौहान ने बताया कि बड़ागणपति पर शाम पांच बजे से चुनरी यात्रा की शुरूआत होगी। इसमें मध्यप्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर, जीतु बाबा, जितेन्द्र वाघमारे, दीपक चौहान, बबलू भैया, परमजीत मेकर, प्रदीप भावसार, ईश्वर पथरोड़, राघव गुर्जर, निलेश भैया, गोलू भैया के साथ में अतिथि रामगोपाल दास महाराज, गौरव जी शामिल होंगे।
इस चुनरी यात्रा के लिए शिवसेना जिला प्रमुख बबीता चौहान, नगर प्रमुख ममता परिहार, नगर प्रमुख शारदा नागर, कमला व्यास, संतोष परमार, मंजू यादव, नगर प्रमुख कमला त्रेभान, नगर प्रमुख वर्षा डोडिया सहित महिलाओं की इस टीम ने अच्छी तैयारी की है। आकर्षक झांकियां, भजन मंडली के साथ सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर चलेंगी। महालक्ष्मी की भक्त महिलाएं इसमें बड़ी संख्या में शामिल होंगी और चुनरी लेकर चलेंगी।