01 Nov 2024, 05:06:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

राजमाता माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव शरीर पहुंचा ग्वालियर एयरपोर्ट, रानी महल में 3 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 16 2024 1:06PM | Updated Date: May 16 2024 1:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और दिवंगत माधव राव सिंधिया की पत्नी माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव शरीर गुरूवार 11 बजे दिल्ली के एम्स से ग्लालियर एयरपोर्ट पहुंच गया है। माधवी राजे का पार्थिव शरीर सिंधिया परिवार को शाही महल जय विलास में 2 घंटे में रखा जाएगा, जहां लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे।

बुधवार को दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया था। करीब चार महीने तक इलाज के दौरान माधवी राजे सिंधिया अंतिम सांस ली थी। उनकी अंत्येष्टि आज शाम ग्वालियर में पति माधव राव सिंधिया की छत्री के पास होगी। 

जयविलास पैलेस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजमाता की पार्थिव देह लेकर उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य परिजन सुबह 10 बजे एक विशेष विमान से नई दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुए और 11 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर विमान लैंड लिया। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से जयविलास पैलेस स्थित रानी महल पहुंचेगा।

माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव शरीर दोपहर ढाई बजे से अंचल से पहुंचे लोगों को अंतिम दर्शन और पुष्पांजलि के लिए रखा जाएगा। इस बीच उनकी अंतिम यात्रा की तैयारी भी होगी। दोपहर 3 बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी जो आधा घंटे में सिंधिया परिवार के छत्री परिसर पहुंचेगी, यहां उनका हिन्दू रीति रिवाज और मराठा पद्धति से  अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जय विलास पैलेस से बमुश्किल एक किलोमीटर की दूरी पर शाही दशहरा मैदान से ठीक पहले स्थित माधवी राजे सिंधिया परिवार का छत्री परिसर काफी बड़े भूभाग में फैला है।बीते 23 वर्षों में यहां परिवार की तीसरी अंत्येष्ठि होती आ रही है। 2000 में कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता माधव राव सिंधिया की मां का निधन हुआ था, उनका भी यही अंतिम संस्कार किया गया था।

ग्वालियर में सिंधिया राज परिवार की राजमाता माधवी राजे सिंधिया की अंत्येष्टि आज शाम छत्री परिसर में रखी जाएगी। अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जय विलास पैलेस में में पार्थव शरीर के दर्शन के लिए 20000 लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था। यहां 50 वीवीआइपी और 200 वीआईपी के बैठने की भी व्यवस्था है।

राजमाता माधवी राजे सिंधिया के अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए दिवंगत माधव राव सिंधिया की बहन उषा राजे नेपाल से ग्वालियर पहुंच चुकी है। वहीं, राजस्थान की पूर्व सीएम और वसुंधरा राजे और यशोधरा राजे भी पहुंच ग्वालियर पहुंच चुकी है। अंतिम यात्रा में दो दर्जन से अधिक छोटी-बाड़ी रियासतों के लोग पहुंचेंगे।

राजमाता माधवी राजे सिंधिया के अंतिम यात्रा में दो दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी रियासतों के राज परिवारों से जुड़े सदस्य भाग लेने पहुंचेंगे। इसके साथ ही, MP सीएम डॉ मोहन यादव, छत्तीसगढ़ CM विष्णु साय और राजस्थान CM भजनलाल शर्मा सहित अनेक मंत्री अंत्येष्ठि में शामिल होंगे। वहीं, चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने आज बाजार बंद रखने का ऐलान किया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »