17 May 2024, 17:47:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रिंकू और केएल राहुल को क्यों किया गया बाहर? अगरकर ने दिया ये जवाब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 2 2024 6:00PM | Updated Date: May 2 2024 6:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है। 30 अप्रैल को बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था। जिसके लिए कई दिग्गजअपनी-अपनी राय देते नजर आए। अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं।

केएल राहुल के सवाल पर अजीत अगरकर ने कहा, "केएल राहुल एक शानदार खिलाड़ी हैं। अन्य विकेटकीपर मध्यक्रम में खेल रहे हैं और राहुल टॉप ऑर्डर में हैं। यह केवल टीम के संतुलन को लेकर उठाया गया कदम है।" मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ऋषभ पंत बेस्ट ऑप्शन हैं।'

कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, ''भारत की कप्तानी करना अच्छा अनुभव है। मैंने अपने करियर में कई खिलाड़ियों की कप्तानी में खेला है। यह कुछ नया है। आपको एक खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम के लिए खेलना होता है।'' इसके अलावा लगातार कप्तान बदलने पर सेलेक्टर अजीत अगरकर ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'रोहित हमारे बेहतरीन कप्तान हैं। वनडे वर्ल्ड कप के बाद छह महीने का समय मिला है। हार्दिक ने भी बीच में अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित बेहतरीन कप्तान हैं और उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है।'

टीम चुनने पर अजीत अगरकर ने कहा, "यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन मैंने रोहित से पहले ही बात कर ली थी। हम पहले से क्लियर थे कि हमें क्या करना है। आईपीएल में प्रदर्शन ने इसमें काफी मदद की।" रोहित शर्मा ने आईपीएल में प्रदर्शन के प्रभाव पर कहा, 'हाल के समय में जितने भी आईसीसी टूर्नामेंट हुए हैं वह आईपीएल के बाद ही हुए हैं। टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी आईपीएल के बाद हुआ था। इस कारण हम पहले से ही तैयारी कर लेते हैं। हमारे दिमाग प्लेइंग-11 पहले से ही होता है। हम परफेक्ट रोल के लिए परफेक्ट खिलाड़ी को चुन लेते हैं। कई खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में लंबे समय से नहीं खेला, लेकिन वह काफी अनुभवी हैं। 15 सदस्यीय टीम पर आईपीएल का ज्यादा असर नहीं है। आईपीएल में परफॉर्मेस लगातार बदलते रहते हैं। कोई कभी शतक लगा देता है तो कोई कभी 5 विकेट ले लेता है। हम पहले से ही 70 प्रतिशत टीम चुन चुके थे।'

रिंकू सिंह को बाहर करने के सवाल पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा, ''रिंकू सिंह को बाहर रखना सबसे मुश्किल था। शुभमन गिल के साथ भी ऐसा ही था। हमने टीम संयोजन को पहले देखा और फिर कड़े फैसले लिए। वह टीम के साथ जाएंगे।" साथ ही विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर भी उन्होंने चुप्पी तोड़ी। अगरकर ने कहा, ''कोहली के स्ट्राइक पर कोई सवाल नहीं है। वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका अनुभव काफी काम आएगा। हमने कभी कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर चर्चा नहीं की है। आप वर्ल्ड कप में होते हैं तो दबाव अलग होता है।''

रोहित शर्मा ने स्क्वाड में चार स्पिनर्स को लेकर तस्वीर साफ की। उन्होंने कहा, ''हम वेस्टइंडीज की पिचों को देखकर चार स्पिनर्स टीम में चाहते हैं। अब वहां जाकर देखेंगे कि कौन खेलता है और कौन नहीं। हो सकता है कि हम चारों स्पिनर को टीम में रखें। यह भी हो सकता है कि चहल और कुलदीप साथ खेलेंगे। इसके अलावा यह भी संभव है कि कुलदीप के साथ अक्षर और जडेजा रहे या चहल के साथ अक्षर और जडेजा रहे।''

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »