29 Mar 2024, 05:08:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

पीम मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 17 2019 4:37PM | Updated Date: Jan 17 2019 4:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार से तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री अहमदाबाद एयरपोर्ट से गांधीनगर पहुंचे। गांधीनगर में मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम ने अहमदाबाद में नवनिर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल आयुर्विज्ञान और अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया। इससे पहले राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी व महापौर बिजल पटेल ने प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
 
वाइब्रेंट गुजरात और वीएस अस्पताल के उद्घाटन समारोह की तैयारियों में उपेक्षा किए जाने से उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के नाराज होने की अटकलें है। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के वक्त उपमुख्यमंत्री की गैरहाजिर भी इस बात की पुष्टि करती नजर आती है।
 
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में शुक्रवार से शुरू हो रहे वाइब्रेंट गुजरात अंतरराष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन व मेगा ट्रेड शो के होर्डिंग व बैनर में प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के फोटो लगे हैं। लेकिन उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के फोटो गायब हैं। अहमदाबाद के वीएस अस्पताल परिसर में नवनिर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल के निमंत्रण पत्रिका में भी उपमुख्यमंत्री का नाम नहीं है।
 
 समारोह में उनकी उपेक्षा की चर्चाएं जोरो पर है। इसलिए अहमदाबाद एयरपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के दौरान उपमुख्यमंत्री के हाजिर नहीं रहने से इन बातों को ओर बल मिल रहा है। चर्चा है कि नितिन पटेल मुख्यमंत्री से नाराजगी के चलते एयरपोर्ट नहीं पहुंचे हैं। वे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित मेगा ट्रेड शो में हैं और मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले नितिन पटेल की नाराजगी शांत बैठे पाटीदार समुदाय को उग्र कर सकती है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »