29 Apr 2024, 07:42:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

गुजरात के समंदर से 6 पाकिस्तानियों को पकड़ा, भारतीय तटरक्षक बल की मदद से 400 करोड़ की ड्रग्स जब्त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 12 2024 4:54PM | Updated Date: Mar 12 2024 4:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गुजरात के तट से 6 पाकिस्तानियों को सर्च आपरेशन के दौरान पकड़ा गया है। गुजरात एटीएस, इंडियन कोस्ट गार्ड और एनसीबी के संयुक्त ऑपरेशन में इन 6 पाकिस्तानियों की धरपकड़ की गई है। इस दौरान इनके पास से 480 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई। पकड़े गए इन पाकिस्तानियों को पोरबंदर लाया जाएगा। कोस्ट गार्ड, एटीएस और एनसीबी ने मिलकर अब तक 3,135 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है।

जानकारी के अनुसार भारतीय तटरक्षक बल, एनसीबी और एटीएस द्वारा संयुक्त अभियान में 11-12 मार्च की रात को एक संयुक्त अभियान में भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा गया है। इसमें चालक दल के 6 सदस्य सवार थे। इनके पास से लगभग 480 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ पकड़े गए। संयुक्त अभियान में पोरबंदर से लगभग 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में की गई कार्रवाई में पाकिस्तानी नाव को पकड़ा गया। ऑपरेशन में आईसीजी, एनसीबी और एटीएस गुजरात के बीच अच्छे कॉर्डिनेशन के कारण ये नाव पकड़ी जा सकी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »