28 Mar 2024, 23:54:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

इन कूल आउटफिट्स से समर में भी दिखें हॉट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 1 2019 1:49PM | Updated Date: Jan 1 2019 1:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

किसी भी सीज़न में वॉडरोब को अपडेट करने से पहले लेटेस्ट स्टाइल को जान लेना बहुत जरूरी होता है। जिससे आउटफिट्स को ऑफिस में पहनना हो या बाहर आपके फैशन को लोग नोटिस करें न कि उसका मजाक बनाएं। समर सीजन में तो कपड़े लेने में बहुत सावधानी बरतनी होती है क्‍यों गर्मीयों में आरमदायक कपड़े होना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही आप को कूल दिखना भी है तो हम आपको कुछ टिप्‍स बताएगें जिससे आप इस समर में भी हॉट दिखेगी। 
 
स्ट्रेट ट्राउजर
स्‍ट्रेट ट्राउजर समर कलेक्शन में इन है यह दिखने में स्ट्रेट है और लुक भी सॉबर, ये ट्राउजर प्लेट्स और बिना प्लेट्स में बनाया जाते हैं। और एक बात है यह आपकी सुविधा को देखते हुए इसमें पॉकेट्स और विदाउट पॉकेट्स का ऑप्शन भी आपकी सुविधा के अनुसार रखा गया है। ये दिखने में बहुत ही सुंदर तो है ही साथ सिंपल एंड सॉबर है इन्हें आप कॉलेज व ऑफिस में पहन के जा सकती है। एक्सपट्र्स ने ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए स्ट्रेट ट्राउजर- जिन गल्र्स की हाइट कम है वो यह ना सोचे कि उन पर ये स्ट्रेट ट्राउजर अच्छा नहीं लगेगा ऎसा नहीं, उनके लिए स्ट्रेट ट्राउजर खास तौर पर तैयार किया गया है। ये स्ट्रेट होने के कारण इस पहनने के बाद आप लंबी दिखेगी।
 
धोती सलवार
ये इंडो वेस्टर्न धोती सलवार आपको लुक देती है इन दिनों गल्र्स की पंसद बनी हुई है। इसको आप कुर्ती, सूट या टॉप के साथ पहन सकती है। इस सलवार में यू शेप में साइड रिंकल्स देकर झरना स्टाइल दिया गया है। समोसा सलवार में 5-10 इंच का निचला हिस्सा बैन के साथडिजाइन किया गया है यह आपको बाजार में प्लेन व प्रिंट में मिल सकती है।
 
कैप्री 
कॉलेज गोइंग गल्र्स केलिए ये कैप्री हैरम तैयार की गई है इसकी के साथ आप को मार्केट में हैरम भी डिजाइन मिल जाएगे। आप अपनी चॉइज के हिसाब से फोल्ड कर फुल या हाफ कैप्री की तरह पहन सकती हैं। आप चाहे तो हैरम्स के साथ कुछ मैचिंग बेल्ट डोरी है इससे आप अपने हिसाब से कमर पर साइड या सेंटर नॉट लगाकर पहन सकती हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »