18 May 2024, 16:02:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कोलकाता-मुंबई के मैच में होगी प्वाइंट्स की बारिश, इन्हें चुनें कप्तान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 3 2024 4:17PM | Updated Date: May 3 2024 4:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अंक तालिका में जहां, मुंबई 9वें नंबर पर है, वहीं केकेआर 6 मुकाबले जीतकर दूसरे नंबर पर मौजूद है। ये सीजन अब उस मुकाम पर पहुंच गया है, जहां हर मैच प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अहम हो चुका है। अब यदि 51वें मुकाबले में आप मुंबई और कोलकाता के खिलाड़ियों को चुनकर आप अपनी फैंटसी टीम बनाना चाहते हैं, तो यहां आपको कुछ टिप्स देते हैं, जो आपको अच्छे प्वॉइंट्स दिला सकते हैं....

शुक्रवार को मुंबई और कोलकाता के बीच वानखेड़े स्टेडियम में बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। अब यदि आप वानखेड़े की पिच की बात करें, तो इस मैदान पर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है। छोटी बाउंड्री होने के चलते बल्लेबाज यहां बड़े-बड़े शॉट्स आसानी से लगाते हैं और खूब रन बटोरते हैं। इतना ही नहीं यहां गेंद, बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आती है और इसलिए बल्लेबाजी के लिए ये विकेट परफैक्ट है। वहीं, इस मैदान पर गेंदबाजों की काफी कुटाई होती है। तेज गेंदबाज अगर सही लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करें, तो विकेट निकाल सकते हैं। मुंबई और कोलकाता के बीच आपको हाईवोस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। मुंबई में दूसरी पारी में ड्यू फैक्टर आता है, इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा। 

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 9 मैच कोलकाता ने जीते हैं, जबकि मुंबई ने 23 मैचों में जीत अपने नाम की है। ऐसे में हेड टू हेड पूरी तरह से मुंबई के पक्ष में है। लेकिन, इस सीजन अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि केकेआर इतनी आसानी से इस मैच को हाथ से नहीं जाने देगी। 

मुंबई और कोलकाता की ड्रीम11 टीम (Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Dream11 Team)

कप्तान : सुनील नरेन

उपकप्तान : फिल सॉल्ट

विकेटकीपर : ईशान किशन

बल्लेबाज : तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और सूर्यकुमार यादव।

ऑलराउंडर्स : हार्दिक पांड्या

गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और गेराल्ड कोएत्जी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »